टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद, अब लीग्स का सीजन शुरू हो गया है। अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) का दूसरा सीजन जोरों पर है। इस लीग में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में आंद्रे रसेल ने एक ऐसा छक्का मारा जिसने सबको हैरान कर दिया।
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम 19वें ओवर में 150 रन पर थी। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की तरफ से हारिस रऊफ पारी के आखिरी ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने पहली 2 गेंदों पर कोई रन नहीं दिया। लेकिन तीसरी गेंद को रऊफ ने थोड़ा ऊपर की तरफ फेंका, जिसपर रसेल ने इस गेंद पर पूरी ताकत से शॉट लगाया। और गेंद वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में ऊंची उठी और छक्के के लिए चली गई। इस छक्के की लंबाई 107 मीटर थी, लेकिन इसकी ऊंचाई 351 फीट थी। यह क्रिकेट इतिहास का सबसे ऊँचा छक्का हो सकता है।
रसेल ने पिछले साल एमएलसी के पहले सीजन में हारिस रऊफ की गेंद पर 108 मीटर लंबा छक्का लगाया था। इस बार उन्होंने अपने इस शॉट से एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।
बता दें, इस मुकाबले में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 165 रन बनाए थे। जिसे सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने इस लक्ष्य को 15.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। फिन एलन ने 63 और मैथ्यू शॉर्ट ने 58 रन बनाए।
प्वाइंट्स टेबल में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न 2 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और नाइट राइडर्स 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ तीसरे चौथे नंबर पर है।