📍 अल्मोड़ा, 5 मार्च 2025 –
विकास भवन सभागार में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना की दो दिवसीय कार्यशाला कल यानी 4 मार्च को संपन्न हो गई।
📌प्रतिभागियों को रीप के बारे में जानकारी देते हुए रीप के अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही है और यह ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना पूरे उत्तराखंड में क्रियान्वित की जा रही है। यह परियोजना अल्मोड़ा जनपद के 11 विकासखंडों में चलाई जा रही है। बताया कि एनआरएलएम और रीप के संयुक्त प्रयास से संचालित हो रही है। जनपद के 18 एलसी,सीएलएफ को इस परियोजना में शामिल किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सके।
💡 प्रशिक्षण कार्यशाला के मुख्य बिंदु
🔹सीएलएफ के कार्मिकों को उनके दायित्वों के बारे में बताया गया।
🔹 परियोजना की 11 वरिष्ठ पशुसखियों को पशु चिकित्सा किट वितरित की गई। यह पशुसखियां स्थानीय स्तर पर पशुचिकित्सकों के निर्देशन में ग्रामीण पशुपालकों के पशुओं को उपचार में मदद करेंगी।
🔹 सहायक प्रबंधक,लाइवलीहुड सुनील जोशी ने बीज, फसल चक्र, बीज बैंक एवं खेती की आधुनिक तकनीकों के बारे में बताया।
🔹 सहायक प्रबंधक,लेखा विक्रम तोमर ने सीएलएफ में कार्यरत लेखाकारों को लेखा प्रबंधन एवं दस्तावेजीकरण के बारे में बताया।कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपनी विशेषज्ञता को प्रतिभागियों के साथ साझा किया।
🌟 कार्यशाला में उप परियोजना निदेशक (डीआरडीए) ,पशु चिकित्साधिकारी डॉ. पैनी आर्या,रीप के जिला परियोजना प्रबंधक राजेश मठपाल,सहायक प्रबंधक संदीप सिंह, दीपक चंद रमोला,इंद्रा अधिकारी,गोपाल दत्त चबडाल सहित रीप परियोजना के जिला मुख्यालय के कर्मचारियों के साथ ही कार्यशाला में भाग ले रहे 85 प्रतिभागी मौजूद रहे।