वाशिंगटन। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के वाशिंगटन में पत्रकार वार्ता के दौरान एक अजीबोगरीब बयान दिया है जिसके बाद से वह सुर्खियों में है। विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की सालाना बैठकों में शामिल होने के लिए अमेरिका के दौरे पर पहुंची मंत्री ने कहा कि रुपया गिर नहीं रहा, बल्कि डॉलर निरंतर मजबूत हो रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 82.69 पर पहुंच गया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गिरावट पर अपना तर्क देते हुए कहा कि रुपया इसलिए गिर रहा है क्योंकि डॉलर दिन-ब-दिन मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि रुपया कमजोर नहीं हो रहा है बल्कि डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है।