रूपांतरण कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय खुमाड़ का भी हुआ कायाकल्प

रूपांतरण कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय खुमाड़ का भी हुआ कायाकल्प सल्ट सहयोगी| रूपांतरण कार्यक्रम में रा.प्रा. वि. खुमाड़ का चयन कर कायाकल्प किये जाने…

रूपांतरण कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय खुमाड़ का भी हुआ कायाकल्प


सल्ट सहयोगी|
रूपांतरण कार्यक्रम में रा.प्रा. वि. खुमाड़ का चयन कर कायाकल्प किये जाने के अवसर पर विद्यालय में उदघाटन समारोह आयोजित किया गया |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सल्ट विधायक सुरेंद्र जीना ने निजी विद्यालयों के समान सरकारी विद्यालयों में भी उच्च तकनीक से किये गये प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि वे सरकारी विद्यालयों के कायाकल्प हेतु हर सम्भव सहयोग देने की बात कही और कहा वे विधायक निधि के अलावा भी अपनी तरफ़ से व अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजिक कार्यकर्ताओं को भी इस विषय में विशेष रूप से निवेदन करेंगे कि वे सरकारी विद्यालयों के कायाकल्प हेतु अपने स्तर से सहयोग प्रदान करेंगे|


कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में उप शिक्षा अधिकारी सल्ट गीतिका जोशी द्वारा सम्बोधित किया गया |
इससे पहले कार्यक्रम का माननीय विधायक द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया l बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित कर सभी अतिथियों को मंत्र मुग्ध किया गया l
कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र पाल द्वारा किया गया l कार्यक्रम में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका विद्या शर्मा , जयपाल अस्नोड़ा , प्रेम सिंह , प्रकाश पप्नोइ , श्री मदन ध्यानी , रश्मि प्रताप , दिनेश उपाध्याय ,ब्लॉक समन्वयक दिनेश शर्मा , हरीश चंद्र सिंह , जगदीश चंद्र , हर्पालनेगी , उतम रावत , उपाध्याय व भोजन माता गुड्डी देवी द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया
कार्यक्रम में सभी अभिभावक , एस एम सी सदस्य व कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे l
सभी के द्वारा विद्यालय में किये गये प्रयासों , सुसज्जित कक्षा कक्ष ,स्मार्ट टी वी , वाटर फ़िल्टर , व शानदार फर्नीचर की भूरि भूरि प्रशंशा की|