चम्पावत, 23 नवम्बर 2021
run for vote के नारे के साथ मतदाताओ को जागरूक करने के लिये लोहाघाट में रैली निकाली गयी।
रैली हतरंगिया से शुरू हई और स्टेशन बाजार होते हुए रामलीला मैदान लोहाघाट में रैली का समापन किया गया।
नोडल स्वीप जीवन चंद्र कलोनी ने बताया कि 30 नवंबर तक कोई भी अर्ह मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकता है। पंजीकरण करा सकता है। रैली में उपजिलाधिकारी केएनगोस्वामी ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि वह लोकतंत्र को मजबूत करने तथा अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाये। उन्होंने सभी मतदाताओं से किसी भी लालच तथा प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने की अपील की । रैली में खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र साह, थानाध्यक्ष, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक और छात्र—छात्राएं मौजूद रहे।