आपको बता दे कि मशहूर लेखिका शोभा डे ने टविट् कर लिखा था कि ‘ ईश्वर की कृपा से हमारी स्वर कोकिला ठीक है’ इस टविट् से ठीक पहले शोभा डे ने लिख कर पूछा था कि ‘मुझे बताइयें यह सच नहीं है, क्या भारत ने कोकिला को खो दिया है’ पहले टिवट् के बाद उन्होंने लता मंगेशकर के परिजनों से बात की, फिर उनके स्वस्थ होने की जानकारी दी। इधर लता मंगेशकर के परिजनों ने उनके फैंस से सोशल मीडिया में फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व उन्हें बढ़ावा नहीं देने की अपील की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि लता जी बिल्कुल ठीक है उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।
प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। आपसे अनुरोध है कि अपने अन्य मित्रों को भी पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page https://www.facebook.com/www.uttranews/