बदल गए व्हाट्सएप UPI और अमेजन से जुड़े हुए नियम, देखिए

1 जनवरी 2025 से डिजिटल पेमेंट, वाट्सऐप और अमेजन प्राइम से जुड़े नियम बदल गए है। नव वर्ष पर RBI ने यूजर्स को UPI पेमेंट…

IMG 20250102 WA0004

1 जनवरी 2025 से डिजिटल पेमेंट, वाट्सऐप और अमेजन प्राइम से जुड़े नियम बदल गए है। नव वर्ष पर RBI ने यूजर्स को UPI पेमेंट करने वालों को खुशखबरी दी है। वहीं, WhatsApp ने कुछ स्मार्टफोन पर अपना सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है।


इन स्मार्टफोन में वाट्सऐप के माध्यम से यूजर्स न तो मैसेज भेज पाएंगे और न ही रिसीव कर पाएंगे। वहीं, अमेजन प्राइम वीडियो ने नए साल पर अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स की तरह डिवाइस लिमिट शुरू कर दी है।


बता दें कि फीचर फोन यूजर्स के लिए शुरू की गई UPI 123Pay सर्विस की लिमिट को भारतीय रिजर्व बैंक ने बढ़ाने का फैसला किया है। पहले यूजर्स इसके जरिए एक बार में अधिकतम 5 हजार रुपये ही ट्रांसफर कर सकते थे।

1 जनवरी 2025 से यह लिमिट अब बढ़कर 10 हजार रुपये कर दी गई है। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए डेली लिमिट फिलहाल 1 लाख रुपये ही है। हालांकि, अस्पताल का बिल समेत कई जरूरी सुविधाओं के लिए यूपीआई पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 लाख रुपये तक की लिमिट दी गई है।


दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के लिए कुछ पुराने Android स्मार्टफोन पर सपोर्ट बंद कर दिया गया है। खास तौर पर Android KitKat पर काम करने वाले स्मार्टफोन पर आज यानी 1 जनवरी 2025 से वाट्सऐप काम नहीं करेगा। मेटा ने कुछ महीने पहले अपने ब्लॉग के जरिए यह जानकारी दी थी।

गूगल का यह मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम आज से करीब 10 साल पहले लॉन्च किया गया था।
पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में सिक्योरिटी दिक्कत की वजह से वाट्सऐप ने इसका सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है।

यूजर्स को अब वाट्सऐप यूज करने के लिए नए मोबाइल डिवाइस की जरूरत होगी। हालांकि, इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले Samsung, Motorola, HTC, LG और Sony के बहुत कम स्मार्टफोन ही लोग यूज करते हैं।


अमेजन प्राइम वीडियो OTT के लिए आज यानी 1 जनवरी 2025 से डिवाइस लिमिट कम कर दी गई है। यूजर्स अमेजन प्राइम वीडियो को अधिकतम दो टीवी पर ही एक साथ एक्सेस कर पाएंगे। दो से ज्यादा टीवी पर प्राइम वीडियो एक्सेस करने पर यूजर्स को अलग से मेंबरशिप लेनी होगी। हालांकि, मोबाइल डिवाइस के लिए फिलहाल लिमिट के बारे में कंपनी ने जानकारी शेयर नहीं की है।