रुद्रपुर: स्पा सेंटर में पुलिस की छापेमारी, चार युवक गिरफ्तार

  रूद्रपुर, 06 अगस्त 2021- रुद्रपुर के एक मॉल में स्थित  स्पा सेंटर में पुलिस प्रशासन की छापेमारी में पुलिस ने छह युवतियों को रेस्क्यू…

5d664e121c0e18326dc79cf1ddb1df9f
 

रूद्रपुर, 06 अगस्त 2021- रुद्रपुर के एक मॉल में स्थित  स्पा सेंटर में पुलिस प्रशासन की छापेमारी में पुलिस ने छह युवतियों को रेस्क्यू किया है जबकि चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। 

कार्रवाई में स्पा को सीज कर दिया गया है। बरामद सभी लड़कियां दिल्ली की हैं। 

जानकारी के मुताबिक प्रभारी तहसीलदार, एसपी सिटी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी और थाना प्रभारी की संयुक्त टीम ने स्पा में छापेमारी की। 

बताया जा रहा है कि अब तक की कार्रवाई में स्पा सेंटर में  चार युवक व 6 युवतियों को हिरासत में लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रावाई जारी थी।