Corona Update – Clerk of RTO Office came Corona Positive
अल्मोड़ा, 10 दिसंबर 2020
यहां अल्मोड़ा-कोसी मोटर मार्ग में मटेला के पास स्थित आरटीओ कार्यालय में कार्यरत एक क्लर्क की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इससे पहले दो अधिकारी भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। सुरक्षा की दृष्टि से कार्यालय को सेनेटाइज किया जा रहा है।
Almora Breaking- नशा मुक्ति केंद्र (nasha mukti kendra) में भर्ती युवक की मौत (Death)
आरटीओ कार्यालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी ने अपना कोरोना सैंपल जांच के लिए दिया था। बीते बुधवार को कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। कर्मचारी की कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने से कार्यालय में तैनात कई कर्मचारियों ने खुद को होम आइसोलेट कर दिया है।
बताते चले कि इससे पहले बीते 4 दिसंबर को कार्यालय के दो अधिकारियों की कोरोना रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई थी। कार्यालय में कोरोना (Corona) संक्रमण के बढ़ते मामलों से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
आरटीओ प्रशासन शैलेश कुमार ने बताया कि गुरुवार यानि आज कार्यालय को पूरा सेनेटाइज किया गया। शुक्रवार को भी कार्यालय में सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा।