आरटीओ के आदेश पर पीटीओ ने दूसरे दिन शनिवार को भी उत्तराखंड के अवैध टेंपो का संचालन बंद करने के लिए चेकिंग अभियान चलाकर सात टेंपो सीज कर दिए। आरटीओ द्वारा लगातार की जा रही। कार्रवाई से टेंपो चालकों में अब हड़कंप मच गया है।
टेंपो चालक यात्रियों को रास्ते में ही उतार कर भाग निकले। उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर नगर महापालिका क्षेत्र में संचालित होने के लिए पंजीकृत टेंपो चालक काफी समय से यूपी की सीमा में घुसकर सरकार को टैक्स नहीं दे रहे थे और इस तरह वह सरकार को चूना लगा रहे थे।
शुक्रवार को आरटीओ के आदेश पर कार्रवाई शुरू हुई और शनिवार को दूसरे दिन भी यह कार्रवाई जारी रही। शनिवार को पीटीओ योगेंद्र यादव ने साथ अवैध सात टेंपो पकड़कर सीज करने के बाद मंडी समिति स्थल पर खड़े कर दिए। इस कार्यवाही में अन्य कई सारे ओवरलोडेड वहां भी पकड़े गए।
पीटीओ योगेंद्र यादव ने बताया कि अवैध टेंपो का संचालन यूपी की सीमा में बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा। कार्रवाई जारी रहेगी।