बड़ा खुलासा- उत्तराखंड विधानसभा की सभी 396 तदर्थ नियुक्तियां असंवैधानिक, RTI में हुआ खुलासा

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा की सभी 396 तदर्थ नियुक्तियां असंवैधानिक है इसका खुलासा RTI के तहत प्राप्त सूचना से हुआ है। जानकारी के अनुसार विधानसभा सचिवालय…

aviary image 1553418096373 1

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा की सभी 396 तदर्थ नियुक्तियां असंवैधानिक है इसका खुलासा RTI के तहत प्राप्त सूचना से हुआ है। जानकारी के अनुसार विधानसभा सचिवालय की ओर से आरटीआई कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को विशेष समिति की जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई है।

बताते चलें कि नदीम उद्दीन को सूचना के अधिकार के तहत दी गई रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा में राज्य गठन के बाद हुई सभी 396 तदर्थ नियुक्तिया असंवैधानिक है। रिपोर्ट के अनुसार 228 नियुक्तियों को समिति ने निरस्त करने योग्य माना, जबकि 2001 से 2015 तक हुई 168 नियुक्तियों को भी गलत व अवैधानिक मानते हुए उमा देवी प्रकरण के संदर्भ में परीक्षण के बाद निर्णय लेने की सिफारिश की गई है।