बड़ी खबर- अंकिता मर्डर केस पर RSS विभाग प्रचार प्रमुख की टिप्पणी से हंगामा, केस दर्ज

देहरादून। बहुचर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल की टिप्पणी से हंगामा हो गया है। कर्णवाल…

News

देहरादून। बहुचर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल की टिप्पणी से हंगामा हो गया है। कर्णवाल ने अंकिता के पिता पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले को लेकर महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए विपिन कर्णवाल पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। वहीं कर्णवाल की गिरफ्तारी को मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में उग्र जनता रायवाला थाने पहुंची और थाने का घेराव किया।

हालांकि विवादित पोस्ट पर RSS विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल ने माफी मांगी है। उन्होंंने कहा कि मेरे पोस्ट का गलत मतलब निकाला गया है। मैं भी चाहता हूं कि अंकिता के दोषियों को फांसी की सजा मिले। उसकी मौत के जिम्मेदार छूटने नहीं चाहिए, अंकिता को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि, लोग पहले उनकी भावनाओं को समझें, फिर भी अगर उनकी पोस्ट से किसी को दुख हुआ है, तो वो उसके लिए माफी मांगते हैं।

बताते चलें कि RSS के एक नेता ने मंगलवार को अपने फेसबुक अकांउट पर पोस्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने अंकिता की हत्या के लिए उसके पिता को भी जिम्मेदार ठहराया था।