हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं। आज सायं हल्द्वानी में आरएसएस द्वारा परिवार प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संघ प्रमुख ने अपने विचार रखे।
इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि समाज कुटुंब के आधार पर चलता है। एक दूसरे की निर्भरता को मानकर चलेंगे तो ही समाज ठीक से चल सकेगा। समाज में किसके साथ क्या व्यवहार करना है यह कुटुंब सिखाता है। जैसे घर में हमारी माता है वैसे ही ये सृष्टि भी हमारी माता है।
कहा कि पहले प्रतिष्ठा कमाने की नही बांटने की थी परंतु वर्तमान में ऐसा नहीं है। हमको पूरी तरह मानवता के साथ रहना है। परिवार एक घर का समूह नही है। कहा कि बच्चों को बाहर जाने से न रोके बल्कि उसे वहां कैसे रहना है यह सिखाएं।