आरएसएस के स्वयंसेवकों ने भुजान से गरमपानी बाजार तक किया पथ संचलन

आरएसएस के स्वयंसेवकों ने भुजान से गरमपानी बाजार तक किया पथ संचलन

IMG 20200109 WA0035
IMG 20200109 WA0035


  

रानीखेत सहयोगी-राइका भुजान में आरएसएस के चल रहे आठ दिवसीय जनपद स्तरीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग कार्यशाला मे गुरुवार को स्वयंसेवकों ने भुजान से गरम पानी बाजार तक पथ संचलन किया.

राइका भुजान में संघ के चल रहे रानीखेत जनपद के आठ दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग कार्यशाला मे आठवें दिवस गुरुवार को स्वयंसेवकों ने भुजान से खैरना, गरमपानी बाजार तक पथ संचलन करने के उपरांत वे वापस कार्यक्रम स्थल पर आए.

जिला प्रचार प्रमुख निकेत जोशी ने बताया कि क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बावजूद  स्वयंसेवकों का उत्साह और ऊर्जा देखने लायक रही.

जिसकी स्थानीय लोगों द्वारा प्रशंसा की गई। उन्होंने बताया कार्यशाला मे रानीखेत व द्वाराहाट नगर के साथ ही सात मंडलों के प्रतिभागी 87 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने के साथ ही बौद्धिक चर्चा व चक्रीय  बैठकों का भी आयोजन किया गया। साथ ही बताया कार्यक्रम का समापन 10 जनवरी को होगा.

पथ संचलन मे वर्ग मुख्य शिक्षक श्रीकृष्ण जोशी, जिला प्रचारक राकेश, वर्ग कार्यवाह सुरेशानंद जोशी, जिला प्रचार प्रमुख निकेश जोशी, कैप्टन बचे सिंह  सहित अनेक लोग थे.