हरक सिंह रावत बोले- नियुक्तियों में RSS का रहता है दबाव

देहरादून। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने भी आरएसएस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रावत ने कहा है कि आरएसएस…

Harak Singh Rawat

देहरादून। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने भी आरएसएस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रावत ने कहा है कि आरएसएस के लोग सरकार में अनावश्यक दखलंदाजी करते हैं, जिससे वहां काम करना भी मुश्किल होता है।

पत्रकारों से बातचीत में रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में आरएसएस की दखलंदाजी इतनी अधिक है वहां काम करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि आरएसएस अयोग्य लोगों को भी थोप देता, जिससे मंत्रालय चलाने में कठिनाई आती है।

उन्होंने कहा आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में कुलपति और रजिस्ट्रार जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति के लिए आरएसएस का भारी दबाव रहता है, जिससे सही व्यक्ति का चयन करना भी मुश्किल हो जाता है। यही वजह रही की आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय आज तक विवादों से बाहर नहीं आ रहा है। है उन्होंने कहा कि अपराध को छिपाना भी अपराध है और उस समय उनसे यह अपराध हुआ जिसके लिए वह दोषी है।