अंकिता मामले में RSS ने जताया दुख, यह बात कही

देहरादून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अंकिता हत्याकांड के मामले में दुख जताया है। उत्तराखंड प्रांत संघचालक डा. राकेश भट्ट ने एक बयान जारी करते हुए…

News

देहरादून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अंकिता हत्याकांड के मामले में दुख जताया है। उत्तराखंड प्रांत संघचालक डा. राकेश भट्ट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि अपने उत्तराखंड प्रांत में एक मासूम बेटी अंकिता भंडारी की जघन्य हत्या, संघ सहित संपूर्ण समाज को आघात पहुंचाने वाली एवं विचलित करने वाली है, जिसकी अभिव्यक्ति संपूर्ण प्रांत में विभिन्न आंदोलनों के माध्यम से हो रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह निश्चित मत है कि ऐसा जघन्य कांड किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है।

कहा कि संघ इस हत्या की कड़ी निंदा करता है तथा सरकार से मांग करता है कि दोषियों को शीघ्रातिशीघ्र एवं कठोरतम सजा दिलाने की कार्यवा ही करे, ताकि भविष्य में कोई भी अपराधी इस प्रकार का अपराध करने के बारे में सोच भी ना सके। संघ दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है।

बताते चलें कि अंकिता कांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य भी संघ से जुड़े रहे हैं। वहीं इस मामले में संघ के कुछ नेताओं के बहुत असंवेदनशील बयान सामने आए हैं। मिसाल के तौर पर रायवाला निवासी आरएसएस नेता विपिन कर्णवाल द्वारा अंकिता मर्डर केस के संदर्भ में अंकिता के पारिवारिक सदस्यों के पर फेसबुक में अमर्यादित टिप्पणी से गुस्साए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेश गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ के संयोजक विजय पाल सिंह रावत ने रायवाला थाने में उनके खिलाफ बुधवार को ही तहरीर दी है।