रॉयल बनाम रॉयल्स का मुकाबला आज, हार के हैट्रिक से बचाना जाएगी आरसीबी… तो वहीं जीत का चौका लगाने उतरेंगे राजस्थान के राजवाड़े

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल का 19वां मुकाबला रॉयल बनाम रॉयल्स  के बीच खेला जाएगा। बता दें, जहां एक तरफ मेजबान राजस्थान रॉयल्स…

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल का 19वां मुकाबला रॉयल बनाम रॉयल्स  के बीच खेला जाएगा।

बता दें, जहां एक तरफ मेजबान राजस्थान रॉयल्स इस सीजन अजय रहते हुए 3 मुकाबलों में 3 जीत के साथ अंक तालिका पर पहले स्थान पर काबिज है, तो वहीं मेहमान टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 4 मुकाबले में 3 हार के साथ अंक तालिका पर आठवें स्थान पर है; जिसमें से उसने पिछले दोनों मुकाबले अपने घर में गवाएं हैं।

जीत का चौका लगाना चाहेगी राजस्थान

इस सीजन जीत के रथ पर सवार  राजस्थान के राजवाड़े अपने किले को फतह करने उतरेगी। संजू सैमसंग की अगवाई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अच्छी फार्म में चल रहे हैं। बल्लेबाजी में कप्तान संजू, रियान पराग और सिमरन हेटमायर ने अपना दम दिखाया है, तो वहीं गेंदबाजी में राजस्थान के सभी गेंदबाज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं। ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान ,युजवेंद्र चहल रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा और नांद्रे बर्गर  सभी ने प्रभावित किया है।

हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी आरसीबी

वहीं दूसरी ओर मेहमान आरसीबी हार की हैट्रिक से बचना चाहेंगे। अपने पिछले दोनों मुकाबले अपने घर में गंवाकर आ रही आरसीबी को जीत की तलाश होगी। टीम के अधिकांश बल्लेबाजों; कप्तान फाफ- दू- प्लेसिस, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल , रजत पाटीदार सभी ने टीम को अबतक निराश किया है। वहीं अबतक इस सीजन आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी में यश दयाल, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ, रीस टॉपले, मयंक डागर और कैमरन ग्रीन खास महंगे साबित हुए हैं। अगर आरसीबी को यह मुकाबला जीतना है तो उसे अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को सुधारना होगा।