रोशनी बिष्ट और प्रभा गोस्वामी बनी बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की जिले में ब्रांड एंबेसडर

अल्मोड़ा। मिस उत्तराखण्ड रह चुकी अल्मोड़ा की रोशनी बिष्ट और चौखुटिया जौरासी की मिस उत्तराखण्ड( मोनाल ) विजेता प्रभा गोस्वामी को  जिले में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं…

roshni bisht aur prabha goswami bane beti bachaao beti padao ke almora jile me brand ambassdor

अल्मोड़ा। मिस उत्तराखण्ड रह चुकी अल्मोड़ा की रोशनी बिष्ट और चौखुटिया जौरासी की मिस उत्तराखण्ड( मोनाल ) विजेता प्रभा गोस्वामी को  जिले में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं

letterकार्यक्रम  की ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास द्वारा जारी पत्र में यह जानकारी दी गयी है। रोशनी और प्रभा दोनों को केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ बेटी बढ़ावों अभियान के तहत जिले में ब्राड एंबेसडर बनाया गया है। रोशनी को अल्मोड़ा नगर क्षेत्र सहित भैसियाछाना, हवालबाग, धौलादेवी और ताकुला में केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये इस योजना का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है वही प्रभा को रानीखेत नगर सहित द्वाराहाट, चौखुटिया,ताड़ीखेत, स्याल्दे, भिक्यासैण और सल्ट विकास खंड में इस अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया हैै।