रुड़की: चैंपियन और उमेश कुमार के बीच विवाद ने लिया हिंसक मोड़

रुड़की में दिनदहाड़े हुए हिंसक विवाद ने उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचा दी है। भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और निर्दलीय…

Roorkee: Dispute between Champion and Umesh Kumar takes a violent turn

रुड़की में दिनदहाड़े हुए हिंसक विवाद ने उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचा दी है। भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच लंबे समय से चल रहे तनाव ने रविवार को खतरनाक मोड़ ले लिया। चैंपियन और उनके समर्थकों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान तोड़फोड़, मारपीट और फायरिंग की घटनाएं हुई।

पुलिस ने मामले में सख्त कदम उठाते हुए पूर्व विधायक चैंपियन और उनके समर्थकों को देहरादून से हिरासत में लेकर रुड़की पहुंचाया। वहीं, विधायक उमेश कुमार और उनके समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है। दोनों पक्षों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

रविवार को चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के रुड़की कार्यालय पहुंचे। आरोप है कि वहां उन्होंने समर्थकों के साथ मिलकर तोड़फोड़ की और फायरिंग की। घटना की सूचना मिलते ही उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि उन्होंने गुस्से में अपनी पिस्टल निकाल ली और चैंपियन का पीछा करने की कोशिश की। इस बीच पुलिस और उनके समर्थकों ने उन्हें रोक लिया।

घटना के बाद सिविल लाइंस कोतवाली और दोनों पक्षों के कार्यालयों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह विवाद सोशल मीडिया पर शुरू हुआ था, जब उमेश कुमार ने चैंपियन को सार्वजनिक रूप से ललकारा। दोनों पक्षों के बीच अपशब्दों का आदान-प्रदान हुआ, जो हिंसा में बदल गया।

घटना में उमेश कुमार के तीन समर्थक घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और फायरिंग की घटनाओं की पुष्टि के लिए जांच जारी है।

फायरिंग, मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में दोनों पक्षों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है।

Leave a Reply