नौकरी की उम्मीद में रोजगार मेले में पहुंचे 906 बेरोजगार

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read
IMG 20200216 WA0007
Screenshot-5

holy-ange-school

रानीखेत सहयोगी: मॉडल करियर सेंटर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय रोजगार कार्यालय अल्मोड़ा की ओर से पीजी काँलेज रानीखेत में आयोजित रोजगार मेले में बड़ी भारी संख्या में शिक्षित युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया.

ezgif-1-436a9efdef
IMG 20200216 WA0008

नौकरी की आस में 906 अभ्यर्थी पहुंचे, आयोजकों के मुताबिक 433 को इसका लाभ मिला 130 को सीधे रोजगार तथा 303 को कौशल प्रशिक्षण के लिए नियुक्त किया गया.11 युवकों को शार्टलिस्ट किया गया.

IMG 20200216 WA0010


मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक करन माहरा द्वारा किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा अल्मोड़ा जिले के प्रतिभागी शिक्षित युवाओं को इस बृहद रोजगार मेले में प्रतिभागी कंपनी द्वारा उपलब्ध रोजगार के अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया.

prakash ele 1


साथ ही प्रतिवर्ष राजकीय पीजी कॉलेज रानीखेत में इस प्रकार के सफल रोजगार मेले का आयोजन करने हेतु प्रेरित किया.

medical hall

इस मेले में 14 से अधिक कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में 481 ऑनलाइन व 425 आफ लाइफ पंजीयन सहित कुल 906 प्रतिभागी युवाओं में से 433 प्रतिभागियों को नियुक्त किया गया। जिसमें 130 को सीधे रोजगार तथा 303 कौशल प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति दी गई।
तत्पश्चात 11 युवाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया.

kaumari 1


मेले की अध्यक्षता करते हुए ब्लाँक प्रमुख हीरा रावत ने भविष्य में इस प्रकार के रोजगार मेले के आयोजन करने हेतु सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया गया. मेले का समापन करते डॉ पीके पाठक प्राचार्य पीजी कॉलेज रानीखेत द्वारा इसकी सफलता को देखते हुए भविष्य में प्रतिवर्ष सेवायोजन कार्यालय एवं महाविद्यालय रानीखेत के सहयोग से रोजगार मेला कराने की बात कही.

pramod nainwal


कार्यक्रम का संचालन जिला सेवायोजन अधिकारी बागेश्वर शंकर बोरा ने किया.
अंत में क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अल्मोड़ा वाईएस रावत द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

metro restaurent


इस अवसर पर सहायक सेवायोजन अधिकारी एएस बिष्ट, श्रीमती आशा डोबाल, रोहित फर्त्याल, संजय कुमार, भुवनेश कांडपाल, गोविंद सिंह बिष्ट, मनोज बिष्ट, बिना बिष्ट, बबीता बिष्ट, ललिता चौहान, खजान पाठक, उमेश सागर, नवीन शर्मा, सुरेश पाठक व विजय नेगी सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1

Joinsub_watsapp