बेरोजगारी का ​विकराल रूप— यहां निजी कंपनियों में रोजगार के लिए आयोजित रोजगार मेले में उमड़ आये ढाई हजार युवा, खचाखच भर गया आयोजन स्थल

अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय के राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा में सेवायोजन विभाग द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में रोजगार की आस में…

photo-uttranews

अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय के राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा में सेवायोजन विभाग द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में रोजगार की आस में विभिन्न स्थानों से 2469 युवक युव​तियां रोजगार मिलने की उम्मीद में उमड़ आई। जिले के कोने कोने से युवा यहां पहुंचे। युवाओं की भीड़ से जीआईसी का प्रांगण पूरी तरह भर गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल योजना केन्द्र सरकार फ्लैगशिप योजनाओं में से एक है यह कौशल विकास एवं उद्यमता मंत्रालय की ओर से चलायी जाती है इस योजना का मुख्य उदेश्य युवाओं उद्योगों से जुड़ी ट्रेनिंग देना है जिससे उन्हें रोजगार पाने में मदद मिल सके। इसमें ट्रेनिंग की फीस सरकार खुद भुगतान करती है। केन्द्र सरकार ने ग्रामीण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना शुरू की है इस योजना का उददेश्य गरीब ग्रामीण युवाओं को सरकार द्वारा स्किल देने के बाद निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के बराबर या उससे ऊपर के वेतन पर रोजगार उपलब्ध कराना है।
मेले में राज्य के सिडकुल पन्तनगर, हरिद्वार, देहरादून सितारगंज एवं स्थानीय स्तर में स्थापित विभिन्न औद्योगिक इकाईयों एच0सी0एम0 माइलस्टोन, यशस्वी टाटा मोटर, जी04एस0 सिक्वोर इण्डिया प्रा0 लि0, एस0आई0एस0 लि0 देहरादून, डूक्स इण्डिया लि0 पंतनगर, बंजरग कनशलटेंसी रूद्रपुर, वाई0एक0एफ0 रूद्रपुर, अकाया हयूमन कैपिटल साल्यूशन लि0, रेण्डस्टैण्ड इण्डिया प्रा0लि0 देहरादून, माउंट टैलेंट कन्सलटिंग प्रा0लि0 नोयडा, के0आई0टी0एम0 होटल मैनेजमेंट खटीमा, एस0बी0आई0 लाईफ इन्सोरेंस अल्मोड़ा, स्मार्ट स्किल अमरावती कालोनी हल्द्वानी, टाटा स्टाईब पिथौरागढ़, उत्तराखण्ड आवासीय महाविद्यालय अल्मोड़ा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना आई0एल0एस0पी0, होटल एशोसिएशन अल्मोड़ा, वाई0टी0टी0एफ0 पुणे, सेल्स आफिसर आई0सी0आई0सी0 बैंक तथा प्रदेश के बाहर की भी औद्योगिक इकाईयों सहित कुल 20 इकाईयों ने भाग लिया। इस रोजगार मेले में उत्तराखण्ड के लगभग सभी जिलों से विभिन्न शैक्षिक योग्यता के लगभग 2469 अभ्यर्थियों ने भाग लिया विभिन्न कम्पनियांे एंव कौशल विकास दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, टाटा स्ट्राइव तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित विभिन्न कम्पनियों एवं कौशल प्रशिक्षण हेतु कुल 1985 विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष 1155 अभ्यर्थियों का मेले में कंपनियों आदि के द्वारा चयन/शार्टलिस्ट किया गया इसके उपरांत् कंपनियों द्वारा प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र जारी किये जायेंगे।
रोजगार मेले के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों, नियोजक विभिन्न कंपनियों से आये प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा युवक एवं युवतियों को रोजगार परक प्रशिक्षण मिले इसके लिए कौशल विकास आदि के क्षेत्र में विभिन्न योजनाएॅ संचालित की जा रही है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाई0एस0 रावत ने अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विशेष रूप से दूरस्थ पहाड़ी जनपदों में रोजगार मेले का आयोजन कर विभिन्न कंपानियों संस्थानों, नियोजकों को आमंत्रित कर स्थानीय बेराजगारों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराये जाने हेतु यह एक सुनहरा अवसर है इसमे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। उन्हेांने रोजगार मेले में आये विभिन्न कंपानियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञपित किया।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, डायरेक्टर विनीत बिष्ट, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, धर्मेन्द्र बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि देवाशीष नेगी, हरीश कनवाल, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज प्रमोद कुमार टम्टा, तहसीलदार खुशबू आर्या, सहायक सेवायोजन अधिकारी अल्मोड़ा अव्वल सिंह बिष्ट, जिला सेवायोजन अधिकारी बागेश्वर शंकर सिंह बोरा, विजय नेगी सहित सेवायोजन विभाग से जुड़े अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

photo-uttra news