Indian cricket team के लिए हाल फिलहाल का वक़्त कुछ खास नही जा रहा है। टीम के दो बड़े खिलाड़ी Rohit Sharma और Virat Kohli के बीच तकरार की खबरें सामने आ रही है। वही जबसे Virat से one day team की कप्तानी छीनी गयी है तब से इस दोनों के बीच की तकरार और अधिक बढ़ने की खबरें सामने आ रही है।
आज खबर सामने आ रही है कि Virat Kohli ने india vs south africa one day series से अपना नाम वापस लेने का फैसला लिया। चलिये जानते है की kohli के नाम वापस लेने का क्या कारण बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि 11 जनवरी से india vs africa के बीच आखिरी test match खेला जाना है। इसके बाद Kohli family के साथ वक़्त बिताना चाहते है, जिस वजह से वो अपना नाम वापस ले रहे है।
11 जनवरी को कोहल की बेटी वामिक का जन्मदिन भी है और virat kohli ने अपने कैरियर का 100th test match भी खेलना हैं।
आपको बता दें कि हैमस्ट्रिंग में खीचाव के कारण Rohit sharma मैदान से 3 हफ्ते के लिए बाहर रहने वाले है। जिस वजह से वो test series नही खेल पाएंगें। उनकी जगह पर Priyank Panchal को टीम में जगह दो गयी है। indian cricket team में कप्तानी को लेकर पिछले कुछ दिनों से बवाल मचा हुआ है जिस वजह से अब दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।