अब वह समय आ गया है जब आप रोबोट को भारत के रेस्टोरेंटों में काम करते हुए देख सकते हैं। भारत में ऐसा ही पहला सफल प्रयोग उड़ीसा में किया गया है। उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर में चंपा तथा चमेली नाम के दो रोबोट Robo Chef नाम के रेस्टोरेंट में वेटर की तरह कार्य कर रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्य करने वाले यह रोबोट लोगों की मांग के अनुसार कार्य कर सकते हैं तथा ग्राहकों की भाषा के अनुसार उनसे बात कर सकते हैं। लोगों में इस रेस्टोरेंट में आने की होड़ लगी हुई है तथा अनेक लोग अपने अनुभव को साझा भी करते हुए पाए जा रहे हैं।
यहां रोबोट चंपा और चमेली कर रहे हैं रेस्टोरेंट में खाना सर्व
अब वह समय आ गया है जब आप रोबोट को भारत के रेस्टोरेंटों में काम करते हुए देख सकते हैं। भारत में ऐसा ही पहला…