आभूषण की दुकान से लुटेरों ने लूटे 20 करोड़ के सोने चांदी के आभूषण

अज्ञात लुटेरों ने देहरादून की एक ज्वैलरी की दुकान से 20 करोड़ रुपए के सोने चांदी के आभूषण लूट लिए।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना…

03 01 2023 goldsilverprice2023

अज्ञात लुटेरों ने देहरादून की एक ज्वैलरी की दुकान से 20 करोड़ रुपए के सोने चांदी के आभूषण लूट लिए।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना गुरुवार की है गुरुवार को वीआईपी रोड पर पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के समीप रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में 20 करोड़ के सोने चांदी के आभूषण लुटेरों ने लूट लिए।

बताया कि चार लुटेरे शोरूम के अंदर से सामन चोरी कर रहें थे। वही एक बाहर खड़ा था। जिसके बाद बदमाशो ने बंदूक से शोरूम के 11 कर्मचारियों को बंधक लिया था और आभूषण लूट लिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बताया कि जगह-जगह चेकिंग के कारण पुलिस की सूचना मिलने पर लुटेरे अपनी बाइक छोड़कर भाग गये। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लुटेरों की दो बाइक बरामद की है । पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से मिले सुरागों की जांच चल रही है।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1722786439979778176?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1722786439979778176%7Ctwgr%5E7b4988d7ba452f57acf5d1518c60c69f2d2b1f7b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F