मासी के लिए फिर बंद हुई रोडवेज बस, ग्रामीण नाराज

अल्मोड़ा। मासी के लिए अल्मोड़ा से संचालित की जाने वाली रोडवेज बस को एक बार फिर बंद कर दिया है। परिवहन विभाग की इस कारस्तानी…

road bus

road bus
photo-media source


अल्मोड़ा। मासी के लिए अल्मोड़ा से संचालित की जाने वाली रोडवेज बस को एक बार फिर बंद कर दिया है। परिवहन विभाग की इस कारस्तानी के बाद ग्रामीण मायूस होने के साथ ही नाराज हैं और ग्रामों के अंतिम छोर तक विकास की किरण पहुंचाने के दावों पर उगंली उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि परिवहन निगम एक बस सेवा सुचारू नहीं कर पा रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला पंचायत सदस्य मासी राधा पांडे ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इस समस्या का निराकरण करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बस सेवा को बंद कर दिए जाने से अल्मोड़ पढ़ने आने वाले बच्चे परेशान हैं। यात्रियों को कई वाहन बदल कर अल्मोड़ा आना पड़ता है, सरकार की योजना का लाभ बुर्जुग यात्री नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने अल्मोड़ा डिपो से मासी तक संचालित की जाने वाली रोडवेज बस सेवा को दोबारा संचालित करने की मांग की है।

https://uttranews.com/2019/06/26/heres-getting-499-rupees-at-led-tv-in-almora/