बदहाली: जब चलते -चलते खराब हो गई यात्रियों से भरी रोडवेज बस(roadways bus), रात को घंटों बस में बैठे रहे यात्री

बदहाली: जब चलते -चलते खराब हो गई यात्रियों से भरी रोडवेज बस(roadways bus), रात को घंटों बस में बैठे रहे यात्री

IMG 20200312 WA0006
IMG 20200312 WA0006

अल्मोड़ा-12 मार्च:अल्मोड़ा से देहरादून को जा रही रोडवेज की बस (roadways bus)नगीना के पास खराब हो गई.

आधी रात को सूनसान जगह पर बस घंटो खड़ी रही और उसमें बैठे यात्रियों खासकर महिला यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

यात्रियों के मुताबिक बुधवार की सांय छह बजे अल्मोड़ा से देहरादून के लिए रवाना हुई यह बस (roadways bus)संख्या यूके-07-2901 अल्मोड़ा डिपो की थी और गुरुवार को 10 बजे देहरादून पहुंची, यानी 16 घंटों तक यात्री बस में ही रहे.

कई यात्रियों ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी फोन से दी. अब लोगों ने डिपो प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं.


कहा कि बसों की बिना पूरी जांच कराए उन्हें लंबी दूरी पर भेजा जा रहा है और बसें रास्ते में खराब हो रही हैं जिससे यात्रियों का वक्त तो खराब हो रहा है वहीं कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

हरीश सिंह, मनोज साह,अनिल कुमार,उत्तम प्रकाश ने प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेते हुए समुचित कदम उठाने की मांग की है.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1