अल्मोड़ा से दिल्ली जा रही रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत,बाल—बाल बचे 44 यात्री

अल्मोड़ा से दिल्ली जा रही रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। घटरा में सभी 44 यात्री सुरक्षित है। घटना आज देर शाम की…

Roadways bus going from Almora to Delhi collides with truck, 44 passengers narrowly escaped

अल्मोड़ा से दिल्ली जा रही रोडवेज बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। घटरा में सभी 44 यात्री सुरक्षित है। घटना आज देर शाम की है।बस के ट्रक से टकराने के बाद सड़क के दोनो तरफ लंबा जाम लग गया।


अल्मोड़ा से यात्रियों को रोडवेज की बस दिल्ली को रवाना हुई,खैरना के पास भौर्या बैंड में बस की भिड़ंत एक ट्रक से हो गई। ट्रक के बस से टकराने के बाद बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई।


इधर घटना की सूचना मिलने के बाद नैनीताल जिले की खैरना चौकी से चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक दिलीप कुमार अपने साथी पुलिसकर्मियों राजेंद्र सती और प्रयाग जोशी के साथ मौके पर गए और बस को किनारे लगवाकर यातायात बहाल किया।बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे है।