बिग ब्रेकिंग: यात्रियों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर जंगल में घुसी, हादसे में एक बाइक सवार की मौत

डेस्क। रामनगर से दिल्ली को जा रही एक रोडवेज बस गुरुवार की देर रात हल्दुवा के पास अनियंत्रित होकर जंगल में जा घुसी। हादसे में…

डेस्क। रामनगर से दिल्ली को जा रही एक रोडवेज बस गुरुवार की देर रात हल्दुवा के पास अनियंत्रित होकर जंगल में जा घुसी। हादसे में एक बाइक सवार के बस के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद बस का चालक व परिचालक फरार है।
जानकारी मुताबिक हल्दुवा के पास रोडवेज बस का अचानक टायर फट गया। ​जिससे बस अनियंत्रित हो गई। इस बड़े हादसे में एक बाइक सवार युवक की भी मौत हो गई है। मृतक युवक का नाम दिलशाद बताया जा रहा है। वह काशीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। बाइक सवार युवक के साथ एक और युवक की होने की भी आशंका जताई जा रही है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों से घटना की जानकारी ली। मामले में कई यात्रियों से पूछताछ भी की गई। पुलिस फरार चालक व परिचालक की गिरफ्तारी में जुट गई है।