परिवहन विभाग अल्मोड़ा से आये आरटीओ शैलेश तिवारी ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी अनेक जानकारीया दी तथा उनसे वाहन चलाते समय सावधानियां बरतने के साथ ही यातायात नियमो का पालन करने को कहा.
गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय के सीएमएस डा.केके पाण्डे ने वाहन चालकों से अपने स्वास्थ्य के साथ ही ऑखो व बीपी की समय समय पर जॉच कराने की सलाह दी. इस मौके पर विजय चौक से रोडवेज स्टेशन तक संयुक्त जन जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया तथा पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी बुक वितरित की गई।