सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत रानीखेत में हुई गोष्ठी

रानीखेत सहयोगी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पर्यटक नगरी रानीखेत में स्थानीय प्रशासन व परिवहन विभाग के अधिकारीयों ने छावनी परिषद के रंगोली हाल में…

रानीखेत सहयोगी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पर्यटक नगरी रानीखेत में स्थानीय प्रशासन व परिवहन विभाग के अधिकारीयों ने छावनी परिषद के रंगोली हाल में संयुक्त गोष्ठी का आयोजन कर वाहन चालकों व मालिकों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारियां देने के साथ ही यातायात नियमो का पाठ पढ़ाया।

इस मौके पर विजय चौक से रोडवेज स्टेशन तक जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेन्द्र भण्डारी ने वाहन चालको  को यातायात नियमो का पाठ पढाते हुए यातायात नियमो का पालन करने को कहा.


परिवहन विभाग अल्मोड़ा से आये आरटीओ शैलेश तिवारी ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी अनेक जानकारीया दी तथा उनसे वाहन चलाते समय सावधानियां बरतने के साथ ही यातायात नियमो का पालन करने को कहा.


गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय के सीएमएस डा.केके पाण्डे ने वाहन चालकों से अपने स्वास्थ्य के साथ ही ऑखो व बीपी की समय समय पर जॉच कराने की सलाह दी. इस मौके पर विजय चौक से रोडवेज स्टेशन तक संयुक्त जन जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया तथा पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी बुक वितरित की गई।  

 इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट  एनएस भण्डारी, आरटीओ शैलेश तिवारी, एआरटीओ केसी पलडिया, प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बृजवाल, एसएसआई बसंती आर्या, एसआई मैरी पीटर, एलआईसी के जेएस पांगती, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष शंकर ठाकुर, आनंद राणा सहित अनेक लोग उपस्थित थे