यहां सड़क(road)में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क इसका पता ही नहीं चलता

यहां सड़क(road)में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क इसका पता ही नहीं चलता

road me gadda ya gaddde me road
road-pati-champawat

There are pits in the road or the road is not known in the pits.

पाटी(चंपावत): पाटी चंपावत में यदि आप जा रहें हैं तो जान की परवाह पहले करें क्योंकि यहां सड़क(road) में बने गड्ढे जानलेवा बन सकते हैं|

road-pati-champawat

यहां आपको पता ही नहीं चलेगा कि यहां सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क |

जिले की पाटी तहसील के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग हो या गांवों को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग हो अधिकतर मार्ग की हालत खस्ता है जिन पर सफर करना काफी मुश्किल भरा हो गया है।

पाटी से देवीधुरा, तक मार्ग पर बने गड्ढों में पानी भरने से अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि सड़क(road) खड्डे में है या खड्डों में सड़क और इन खड्डों में कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है |

हालांकि लाँकडाउन के कारण अभी गाडियां कम चल रही है लेकिन आशंका है कि लाँक डाउन खुलने पर इस सड़क पर काफी वाहन दिन-रात चलेंगे जिस कारण दुर्घटना होने का अंदेशा बढ़ जायेगा और शायद प्रशासन की नींद भी तब खुलेगी। स्थानीय लोगों ने जल्द ही इस सड़क की मरम्मत करने की मांग की है|