शहर के भीतर खस्ताहाल सड़कों को लेकर सभासदों ने जताई नाराजगी

अल्मोड़ा:- नगर सीमा के भीतर खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत करने व जलभराव वाले स्थानों पर निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग को लेकर पालिका…

IMG 20190621 WA0193
IMG 20190621 WA0193

अल्मोड़ा:- नगर सीमा के भीतर खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत करने व जलभराव वाले स्थानों पर निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग को लेकर पालिका सभासदों ने लोनिवि प्रांतीयखंड के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया| ज्ञापन देने वालो मे सभासद अमित साह (मोनू ),जगमोहन बिष्ट,मनोज जोशी ,सौरभ वर्मा ,हेम तिवारी,राजेंद्र तिवारी,विजय पांडे,सचिन आर्य ,आशा रावत ,तरन्नुम बी ,दीप्ति सोनकर आदि मौजूद थे|सभासदों ने गैस गोदाम लिंक रोड की तत्काल पुनर्निर्माण की मांग करते हुए बरसात से पूर्व जरूरी काम पूरे करने को कहा|