चम्पावत (काली कुमाऊं), 11 अप्रैल 2021- चंपावत जिले के विकासखंड बाराकोट की ग्राम पंचायत शील में लोग सड़क (Road) सहित विभिन्न मांगों को लेकर आक्रोशित हैं।
यह भी पढ़े…
Uttarakhand- दर्दनाक सड़क हादसा (road accident), एक की मौत 2 घायल
ग्रामीणों ने सड़क (Road) पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार को लेकर सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया हैं। उन्होंने तमाम समस्याओं को लेकर धरातल पर कार्य न होने का आरोप लगाया ।ग्रामीणों का कहना है की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें महरूम रखा गया है।
यह भी पढ़े…
सड़क हादसा (road accident) अपडेट— दोनों मृतकों की हुई शिनाख्त, पढ़ें पूरी खबर
ग्रामीण आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वोट न करने की बात कह रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रोड न होने के चलते बीमार होने पर लोग जान गंवा बैठते हैं। स्कूली बच्चों को जंगल के रास्ते 6-7 किलोमीटर दूरी तय कर स्कूल पहुंचना होता है।
यह भी पढ़े…
Bageshwar- आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका एवं मिनी कार्यकत्री के पदों पर करें आवेदन
ग्रामीणों का कहना है कि रोड न होने के चलते बीमार होने पर लोग जान गंवा बैठते हैं।
यहां देखें संबंधित वीडियो
https://www.facebook.com/watch/?v=135516888528386
गांव में किसी व्यक्ति के बीमार हो जाने पर उसे डोली के सहारे बैठाकर जंगल के रास्ते चौमैल पहुंचाना पड़ता है।
स्कूली बच्चों को जंगल के रास्ते 6-7 किलोमीटर दूरी तय करनी होती है। घने जंगलों की खड़ी चढ़ाई पार कर बच्चे जान हथेली में रखकर स्कूल पहुंचते हैं । रास्ते में बच्चों को जंगली जानवरो का भी भय बना रहता है।