आफत: 16 घंटे में भी नहीं खुल पाया बाड़ेछीना-धौलछीना-शेराघाट मार्ग(road jam), पुलिस टीम की जरूरत लेकिन मौजूद नहीं

Road jam

IMG 20200301 WA0007
IMG 20200301 WA0007

अल्मोड़ा/ धौलछीना: 1 मार्च : शनिवार 29 फरवरी की शाम हुई भारी ओलावृष्टि से लगा जाम (road jam)16 घंटे बाद भी नहीं खुल सका है .

रात भर की जद्दोजहद के बाद भी जाम(road jam) नहीं खुल पाया है.सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं. धौलछीना से कसाण बैंड क्षेत्र में स्थिति और गंभीर है.

IMG 20200301 WA0006


आपदा अधिकारी राकेश जोशी, तथा पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता किशोर पटवाल रात भर जुटे रहे. व्यापार मंडल धौलछीना के युवा सदस्यों की टीम भी जाम खुलवाने में जुटी रही. रात भर वाहनों में भूखे प्यासे ही सैकड़ों यात्री फंसे रहे. लंबे जाम में रोडवेज की बसें टूरिस्ट बसो समेत सैकड़ों वाहन फंसे हैं. व्यापार मंडल धौलछीना द्वारा यात्रियों को बिस्किट नमकीन तथा पानी की बोतलें देकर कुछ राहत पहुंचाई.

IMG 20200301 WA0002


रात भर की जद्दोजहद के बादल पल्यूं बैंड से धौलछीना तक वाहनों की आवाजाही हो पाई अभी भी रेंग-रेंग कर वाहन निकल रहे हैं.


लोगों का कहना है कि इतना लंबा जाम देखकर लोगों की वर्ष 2014 की आपदा फिर से याद आई.


16 घंटे से अधिक का समय बीत गया है यात्रियों को गाड़ी के अंदर बैठे-बैठे लेकिन जाम खुलने का नाम ही नहीं ले रहा.जैसे ही एक जगह से जाम खुलता है तो दूसरी जगह फिर से जाम लग रहा है.
फिलहाल टीम जाम खुलवाने में टीम जुटी है परंतु मना करने के बावजूद दोनों छोरों से वाहन कस्बे में घुस रहे हैं. जिससे स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो रही है.


मौके पर पुलिस अभी नहीं पहुची है जिससें टीम को गाड़ियों को हटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि प्रयास जारी हैं, पुलिस को भी सूचना दे दी है.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1