Delegation of villagers met district administration and MLA for road demand, reminded MLA election promise
अल्मोड़ा। 28 जून,2020 सड़क की मांग(Road demand) को लेकर भैंसियाछाना विकासखंड के विभिन्न ग्राम सभाओं से ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन एवं विधानसभा उपाध्यक्ष व स्थानीय विधायक रघुनाथ सिंह चौहान से मिला.
शिष्टमंडल ने जिलाप्रशासन के माध्यम से सड़क निर्माण के लिए संबंधित विभागों से संपर्क साधा. उन्होंने विधायक को चुनाव प्रचार के दौरान किया गया उनका सड़क का वादा याद दिलाया.
इस पर विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उनके प्रयासों से सल्ला भाटकोट सुकना मार्ग का काम पर्यावर्णीय मंजूरी की प्रक्रिया में है. जिसे शीघ्र पूरा कर अगले छह माह में निविदा जारी कर काम शुरू करा दिया जायेगा.
इधर, क्षेत्र के पभ्या गांव निवासी शशि शेखर ने बताया कि पभ्या, ल्वेटा, कोट्गाड़ा, स्लयुडी, बडुवावाटाना जैसे कई गांव सड़क से आज तक वंचित हैं। जिससे ग्रामीणों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है और उन्हें बेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं.
उन्होंने विधायक से जल्द इन गांवों को भी सड़क से जोड़ने की मांग की.
सड़क की मांग (Road demand)को लेकर जिला अधिकारी व विधानसभा उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह चौहान से मुलाकात करने वालों में ग्राम प्रधान पभ्या दौलत सिंह, ग्राम प्रधान सुकना सल्यूडी नवीन सिंह, ग्राम प्रधान सल्ला भाटकोट राजेन्द्र प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता शशि शेखर, गुलाब सिंह, लीलाधर, खीमानन्द, प्रभा, भूपाल सिंह, लछ्म सिंह, विजय कुमार, प्रकाश, मोहन चन्द्र सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें