12 साल बाद पूरा होगा सड़क बनने का सपना, चलमोड़ीगाड़ा-कलोटा मोटर मार्ग का हुआ भूमि पूजन

सड़क

IMG 20200811 WA0022 1

भूमि पूजन के साथ ही सड़क निर्माण का काम हुआ शुरू

अल्मोड़ा, 11अगस्त 2020- जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के चलमोड़ी कलोटा मार्ग का भूमि पूजन होते ही गांव वासियों में खुशी की लहर छा गई.

सड़क

गांव के लोगों का कहना है कि 12 साल पहले इस सड़क की घोषणा हुई थी उसके बाद पहले इसके निर्माण संस्थाए कई बार बदली. मामला न्यायालय की शरण में भी गया अब न्यायालय से वाद के निस्तारण के बाद पीएमजीएसवाई इस रोड का निर्माण करा रही है.

सड़क

मंगलवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी,बीजेपी नेता नरेन्द्र सिंह बिष्ट आदि ने भूमिपूजन कर मार्ग निर्माण की औपचारिक शुरुआत की.


बीजेपी नेता नरेन्द्र बिष्ट ने बताया कि सड़क बनने से थली, फुलौरी,पचेल, कोठाकुना, नैनोली, सिलिंग,खौड़ी,छनटाना,धनुवाछाना, कलौटा आदि गांव सड़क मार्ग से जुड़ जाएंगे.बताया कि यह सड़र म 14 किमी बने
गी.

इस मौके पर विपिन भट्ट,पूरन सिंह बिष्ट, मदन मोहन पांडे, कृष्णा कांडपाल, सौरव गुरुरानी, प्रधान ,गणेश भट्ट,बसंत भट्ट, मोहन सिंह बिष्ट, मोहन उपाध्याय, गंगा सिंह, रणजीत सिंह, राजू चौहान, कल्याण बिष्ट,राजू बिष्ट आदि मौजूद थे.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw