नहीं थम रहे सड़क हादसे, अब अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत

देहरादून विकासनगर कालसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर कोटी रोड पर लालढांग के समीप एक अज्ञात ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें…

Road accidents are not stopping, now an unknown truck hit the bike riders, one died on the spot

देहरादून विकासनगर कालसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर कोटी रोड पर लालढांग के समीप एक अज्ञात ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष कालसी भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि थाना कालसी को सूचना प्राप्त हुई थी कि कोटी रोड लाल ढांग के समीप एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को किसी अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी है।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और देखा कि मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति घायल हो गए हैं। घायल व्यक्तियों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा गंभीर रूप से घायल कार्तिक निवासी ग्राम फतेहपुर हर्बटपुर को मृत घोषित किया गया।

वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक कार्तिक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है, जबकि घायल इकबाल (निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर) का उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद अग्रिम आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।