Road accident – Youth returning from procession collides with scooty truck
धौलछीना सहयोगी, 09 दिसंबर 2020- बाडेछीना -सेराघाट मोटर मार्ग में बुधवार की शाम सड़क हादसे (Road accident) में दो स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए|
मंगलता के पास यह हादसा हुआ बुधवार शाम करीब 4 बजे एक स्कूटी ट्रक से टकरा गई|
दोनों घायलों को सेराघाट में प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय अल्मोड़ा भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को शेराघाट से मंगलता देवी मंदिर में आई बारात के वापस लौटते समय स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई।
एक नजर में करंट अफेयर्स (current affairs):- 10 दिसंबर
हादसे में स्कूटी सवार सावन सिंह बाणी 22 निवासी बडोलीसेरा तथा गौरव सिंह 21 निवासी भैसीयाछाना गंभीर रुप से घायल हो गए।(Road accident)
बारातियों की मदद से घायलों को सेराघाट लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन जिला मुख्यालय अल्मोड़ा भेज दिया गया।