road accident- vehicle collapsed, 2 death
अल्मोड़ा, 30 नवंबर 2020
अल्मोड़ा में एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त (road accident) हो गया। जिसमें 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना आज सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है। यहां कसार देवी स्थित मोहन कैफे के पास बोलेरो वाहन संख्या— यूके 05 टीए—1339 अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 40 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। (road accident)
सूचना पर कोतवाली अल्मोड़ा से निरीक्षक बसंती आर्य अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 11 लोग सवार थे। वाहन यात्रियों को लेकर बागेश्वर से हल्द्वानी जा रहा था। (road accident)
मृतक—
किशन राम (47) पुत्र हीरा राम निवासी ताकुला, अल्मोड़ा
रेखा भट्ट (40) पत्नी नारायण दत्त भट्ट निवासी पलटनिया बागेश्वर
हादसे में घायल—
मनीष भट्ट (16) पुत्र नारायण दत्त भट्ट निवासी पलटनिया, बागेश्वर
नारायण दत्त भट्ट (47) पुत्र धर्मांनद निवासी पलटनिया, बागेश्वर
गणेश पुरी (42) पुत्र किशन पुरी निवासी फरसाई बागेश्वर
सोबित साह (35) पुत्र मैनेजर साह निवासी धारानौला, अल्मोड़ा
मथुरा प्रसाद (28) पुत्र मोहन लाल निवासी पीलीभीत, उत्तर प्रदेश
ओमप्रकाश (31) पुत्र देवीदास निवासी पीलीभीत, उत्तर प्रदेश
धर्मपाल (31) पुत्र नत्थुलाल निवासी पीलीभीत, उत्तर प्रदेश
विमला देवी (40) पत्नी किशन राम निवासी ताकुला, अल्मोड़ा
चालक अनिल कुमार राम अवतार निवासी हल्द्वानी