Road accident— truck ki takkar se bike swaar yuwak ki maut
उधमसिंह नगर, 15 दिसंबर 2020
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के किच्छा में एक दर्दनाक सड़क (Road accident) हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जानकारी मुताबिक पुलभट्टा थाने के सामने कंटेनर लोडर ट्रक संख्या यूपी 32 एचएन— 1692 ने बाइक संख्या यूपी 25 बीजे—5493 को टक्कर मार दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने शकील अहमद पुत्र इम्तियाज अहमद उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड 13 निकट कादरी मस्जिद किच्छा को मृत घोषित कर दिया। वही, अंकुश को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बधाई- एशिया (Asia)की टाॅप 6 यूनिविर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर बने अल्मोड़ा के तरुण बेलवाल
बताया जा रहा है कि शकील पड़ोस में रहने वाले अपने मित्र अंकुश के साथ किसी काम से बहेड़ी गया था। मंगलवार सुबह वापसी के दौरान यह हादसा हुआ।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि शकील के हेलमेट के दो टुकड़े हो गए। उसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।