घटना की सूचना के बाद दन्या पुलिस टीम मौके पर पहुच गई है पिथौरागढ़ से एंबूलेंस भी पहुच गई है. स्थानीय लोगों व पुलिय टीम ने एक शव बरामद कर लिया है जिसके पास से मिले परीक्षा आई कार्ड में विजय कुमार नाम लिखा है .
वाहन बाडे़छीना शील निवासी बसंत राम के नाम पर है. वाहन सड़क से करीब आधा किमी नीचे खाई में गिरा है. पास में एक नंबर प्लेट भी मिली है जिसमें uk-01-a-9693 लिखा है. घटना सात बजे के आस पास की बताई जा रही है.
दन्या थाने से दन्या थाने से एसआई पूजा दास, कॉस्टेबल राजेश भट्ट, सुरेंद्र सिंह नेगी, अनिल कुमार, गोविंद सिंह सामन्त, विक्रम सिंह, प्रेम कुमार होमगार्ड धर्मानंद मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू में जुटे हैं.
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/