सड़क हादसा (Road accident): पिकअप ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, मौत (Death)

चंपावत, 21 अप्रैल 2020टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौत (Death) हो गई. घटना…

cha 1

चंपावत, 21 अप्रैल 2020
टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौत (Death)
हो गई. घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.

घटना (Road accident) मंगलवार यानि आज सुबह की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के किसकोट निवासी लालमणि जोशी उम्र करीब 53 वर्ष व उसका साथी गणेश, स्वाला गांव में रिश्तेदार के यहां हुई मौत (Death) पर शोक जताने से वापस लौट रहे थे.

स्वाला व धौन के बीच बने डेंजर जोन के पास उनकी बाइक को सामने से तेज गति से आ रही पिकअप वाहन संख्या यूके 06सीबी— 5299 ने जोरदार टक्कर मार दी. ​टक्कर इतनी जोरदार थी कि लालमणी बाइक से छिटक कर खाई में गिर पड़ा और उसकी मौके पर मौत (Death) हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक को गणेश चला रहा था और उसे ज्यादा चोटें नहीं आई हैं.

cha 22 1
इसी पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मारी—फोटो उत्तरा न्यूज

इस हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया. हालॉकि कुछ दूरी पर पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.