Road Accident- procession vehicle collapsed in a ditch, one person dead
अल्मोड़ा, 10 दिसंबर 2020
नैनीताल जिले के मौना में एक बारात का वाहन खाई (Road Accident) में जा गिरा। जिसमें अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कुछ बाराती घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर से लगे ग्राम बर्शिमी, लोधिया से आज सुबह एक बारात ग्राम मौना ल्वेशाल, जिला नैनीताल गई थी। (Road Accident)
KITM- खटीमा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट का हुआ उद्धघाटन
देर शाम बारात के वापस लौटने के दौरान मौना स्थित सरकारी अस्पताल के पास एक बोलेरो वाहन अचानक खाई में जा गिरा।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में बाराती बैठे थे। जिसमें रमेश राम पुत्र स्व. शेर राम उम्र करीब 65 वर्ष, निवासी ग्राम लाट, लोधिया की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन में 11 लोग सवार थे।
अलंकार स्वीटस के मालिक प्रदीप कुमार गुप्ता का निधन (Pradeep Kumar Gupta dies)
आनन—फानन में तीन घायलों को यहां जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। चोपड़ा, चौकी इंचार्ज एअसाई दिलीप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक रमेश राम का शव कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार को पंचायतनामा की कार्यवाही की जाएगी। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
मृतक की दो बेटे व दो बेटियां है। बेटियों की शादी हो गई है। इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।