सड़क हादसा: आमने—सामने भीड़े टैंपो व बाइक में एक की मौत, कांग्रेस नेता के पुत्र की हालत गंभीर

डेस्क। काशीपुर में आज सुबह हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि घटना में कांग्रेस नेता का पुत्र गंभीर रूप से…

Road Accident

डेस्क। काशीपुर में आज सुबह हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि घटना में कांग्रेस नेता का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। ​जिसका राजकीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर निवासी कांग्रेस नेता जय सिंह गौतम का पुत्र आशीष बाइक से दूध लेकर घर जा रहा था इसी दौरान फिरोजपुर मोड़ के पास सामने से आ रहे बेकाबू टेंपों ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टेंपों में बैठे 62 वर्षीय ओमप्रकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि टेंपो सवार भगवान दास व प्रेमपाल घायल हो गए।

बाइक सवार आशीष इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके हाथ और पैर में फ्रेक्चर बताया जा रहा है। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से आशीष को राजकीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। युवक की हालत गंभीर बताई रही है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….