Road Accident: खाई में गिरी कार, चालक समेत 6 लोग थे सवार

Uttarakhand Road Accident News: The car fell into a ditch देहरादून, 31 दिसंबर 2020प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। साल…

road accident

Uttarakhand Road Accident News: The car fell into a ditch

देहरादून, 31 दिसंबर 2020
प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। साल के अंतिम दिन राजधानी में एक और सड़क हादसे (Road Accident)
में 6 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा हैं।

अल्मोड़ा के इस डोसा कार्नर (dosa corner) में मिलेगा साउथ का टेस्ट

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार यानि आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे देहरादून के आशा रोड़ी में वन विभाग गेस्ट हाउस मोड़ के पास कार संख्या— डीएल 1 जेड ए-8524 अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर खाई में समा गई।

हादसे में राकेश मेंदोला (70) पुत्र नारायण प्रसाद मेंदोला, मदन मोहन मेंदोला (70) पुत्र नारायण प्रसाद मेंदोला, गोपाल कृष्ण मेंदोला (72) पुत्र नारायण प्रसाद मेंदोला, सुशीला मेंदोला (71) पत्नी मदन मोहन मेंदोला, लीला मेंदोला (63) पत्नी गोपाल कृष्ण मेंदोला, निवासी 32 महाराणा प्रताप मार्ग सुभाष नगर थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून तथा विवेक कुमार (22) पुत्र सुरेश चंद्र, निवासी संगम विहार दिल्ली घायल हो गए। कार को विवेक चला रहा था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।

कृपया हमारे youtube चैनल का सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/