सड़क हादसा(road accident): सल्ट में खाई में गिरी मैक्स, चालक घायल(Injured)

अल्मोड़ा, 14 मई 2020अल्मोड़ा के सल्ट में एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में वाहन चालक हो गया. 108 आपतकालीन सेवा के माध्यम से…

Road accident

अल्मोड़ा, 14 मई 2020
अल्मोड़ा के सल्ट में एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में वाहन चालक हो गया. 108 आपतकालीन सेवा के माध्यम से चालक को अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम हितसिमली कुणीधार मानिला निवासी प्रियांशु बिष्ट पुत्र प्रहलाद बिष्ट मैक्स वाहन संख्या यूके01टीए—2561 से मौलेखाल से मानिला अपने घर को जा रहा था. शाम करीब 5 बजे पैसिया बैण्ड के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 30 मीटर खाई में जा गिरा. वाहन को वह खुद चला रहा था और अकेला था.

सूचना पर मौके पर पहुंची 108 आपताकालीन सेवा से घायल चालक को स्वास्थ्य केंद्र देवायल लाया गया. हालांकि हादसे में वाहन चालक को मामूली चोटें आई है जिस कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया.