Road accident- खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत 2 घायल

Road accident- khaai me giri car, 2 logo ki maut चम्पावत, 26 दिसंबर 2020उत्तराखंड के चंपावत जिले में भीषण सड़क हादसे (Road accident) में 2…

Road accident

Road accident- khaai me giri car, 2 logo ki maut

चम्पावत, 26 दिसंबर 2020
उत्तराखंड के चंपावत जिले में भीषण सड़क हादसे (Road accident)
में 2 लोगों के की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

अल्मोड़ा- युवा संवाद (Yua sanvad) कार्यक्रम में युवाओं ने उठाए सवाल


प्राप्त जानकारी के  मुताबिक ललुआपानी-बनलेख सड़क पर चमतोला के पास एक कार अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में समा गई। जिसमे देवी दत्त जोशी (53) और बलदेव भट्ट उर्फ गोविंद (44) की मौत हो गयी वही, चंद्रमणी जोशी और कृष्णानंद जोशी गंभीर रूप घायल हो गए।


ग्रामीणों कि सूचना पर चम्पावत कोतवाली पुलिस मौके  पर घटनास्थल पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे के कारणों की अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/