उत्तराखंड में सड़क हादसा, बस और लोडर की टक्कर से मची चीख-पुकार, दो बच्चों की मौत की आशंका

उत्तराखंड के देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। यह हादसा विकासनगर…

Tragic road accident in Uttarakhand

उत्तराखंड के देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। यह हादसा विकासनगर क्षेत्र के सिंघनीवाला शिमला बाईपास पर हुआ, जहां एक तेज़ रफ्तार बस और लोडर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडर सड़क से नीचे पलट गया जबकि बस सड़क पर ही पलटी खा गई।

इस घटना में दो से तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है, जिन्हें आनन-फानन में ग्राफिक एरा अस्पताल ले जाया गया है। घायल लोगों का इलाज जारी है और कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य में मदद की।

इस बीच, दो बच्चों की मौत की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि हादसे की असली वजह क्या रही।