Syalde news- रोडवेज व कार की सीधी टक्कर

Syalde

स्याल्दे (Syalde)तहसील अन्तर्गत आमखेत राजस्व क्षेत्र के चचरोटी के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की बस तथा स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में टक्कर हो गई।

Syalde

भिकियासैंण,11 फरवरी 2021-स्याल्दे(Syalde) तहसील अन्तर्गत आमखेत राजस्व क्षेत्र के चचरोटी के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की बस तथा स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में टक्कर हो गई।

Almora- रचना महोत्सव का तीसरा दिन- कुमांऊ व गढ़वाल की संस्कृति का संगम दिखा एक मंच पर, कई हस्तियां हुई सम्मानित

घटना में डिजायर गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है जबकि दोनों गाड़ियों में बैठी सवारियां चोट लगने से बाल-बाल बची। दोनों वाहन चालकों में आपसी सुलह हो गया है किसी ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई ।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह दिल्ली से देघाट को आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस जैसे ही चचरोटी Syalde के पास पहुची तभी विपरीत दिशा से आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से भिड़ गई।

जानकारी मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया परिवहन निगम की बस यूके 07टीए- 4182 तथा स्विफ्ट डिजायर यूपी 16-जीटी- 4497 से आमने-सामने टकरा गई। दोनों वाहनों में बैठी सवारियां सुरक्षित है।

प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है यदि पचास मीटर आगे या पीछे वाहन टकराते तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

ताजा वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw