Road accident- होलियारों का वाहन खाई में गिरा, 4 की मौत, कई घायल

road accident in podi पौड़ी, 17 मार्च 2022- पौड़ी-चाकीसैण तहसील के अंतर्गत आने वाले पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय दुखता हादसा हो गया।होली…

road accident in podi

पौड़ी, 17 मार्च 2022- पौड़ी-चाकीसैण तहसील के अंतर्गत आने वाले पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय दुखता हादसा हो गया।
होली के होलियारों का एक वाहन राहु मंदिर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा समाया। जिसमें मौके में ही एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन युवकों की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में उपचार के दौरान हुई।

चौकी प्रभारी पाबौ सूरत शर्मा ने बताया दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 14 लोग सवार थे जिनमें से एक की मृत्यु मौके पर ही हो गई।

जबकि तीन युवाओं की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में उपचार के दौरान हुई। उन्होंने बताया है कि बाकी 10 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा बताया कि यह सभी युवा का होली के होलियार थे। दुखद दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है