कालाढूंगी (Kaladhungi) सड़क हादसे में युवक घायल

road accident in Kaladhungi कालाढूंगी। क्षेत्र में आज ट्रक की चपेट में आकर एक साइकिल सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक का प्राथमिक उपचार…

Kaladhungi

road accident in Kaladhungi

कालाढूंगी। क्षेत्र में आज ट्रक की चपेट में आकर एक साइकिल सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक का प्राथमिक उपचार स्थानी लोगो ने कालाढूंगी (Kaladhungi) सरकारी अस्पताल में करवाया जिसके बाद घायल युवक की गम्भीर हालत देख हल्द्वानी अस्पताल को रैफर कर ‌दिया गया।

उत्तराखंड से बड़ी खबर— कोरोना (Corona) की चपेट में आए मुख्यमंत्री​ Trivendra Singh Rawat , होम आइसोलेट

जानकारी के अनुसार गुलजारपुर थाना कालाढूंगी निवासी लक्की पुत्र सुखपाल सिंह 22 वर्ष अपनी साईकिल पर सवार होकर निजी कार्य से कालाढूंगी बाजार आया था तभी जिया स्वीट के पास ट्रक की चपेट में आ गया। घटना में युवक का पैर फेक्चर हो गया व पैर में चोट भी आई है।

थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महन्त ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है जबकि चालक फरार हो गया, जिस की तलाश की जा रही है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें